सितारगंज। मौसम विभाग के जारी अलर्ट को देखते हुए जिलेभर में बाढ़ एवं आपदा से बचाव के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने प्रशासनिक और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैगुल जलाशय, कैलाश नदी और नानकसागर बैराज का निरीक्षण किया। डीएम ने विभिन्न बाढ़ संभावित एवं भूमि कटाव वाले क्षेत्रों का मुआयना कर सिंचाई अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए आगणन तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेजने के निर्देश दिए।डीएम उदयराज सिंह के बैगुल जलाशय के निरीक्षण के दौरान सिंचाई खंड सितारगंज के ईई बीसी नैनवाल ने बताया कि डैम से पहले नदी के प्रवाह क्षेत्र में अत्यधिक सिल्ट जमा होने के कारण नदी का बहाव अवरुद्ध हो गया। इससे नदी ने अपना रास्ता बदल दिया और नाले में मिल गई है। इससे कुछ गांवों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। नदी में रिवर ट्रेनिंग की आवश्यकता है। इस पर डीएम ने ईई को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम चीकाघाट गांव में कैलाश नदी पहुंचे। यहां भी रिवर ट्रेनिंग के काम न होने के कारण हो रहे कृषि भूमि भू कटाव को रोकने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा।