Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 2:04 pm IST


इन कॉमन फैशन मिस्टेक से उड़ सकता है मजाक


ज्यादातर लोग एथनिक लुक क्रिएट करते हुए काफी कंफ्यूजन में रहते हैं। ऐसे में वे फैशन ब्लंडर या मिस्टेक कर देते हैं, जिससे उनका पूरा लुक खराब हो जाता है इसलिए आपको एथनिक लुक क्रिएट करते हुए कुछ बेसिक बातों का ध्यान जरूर रखना बताएंगे-

ज्यादा शाइनिंग या हैवी एम्ब्रायडरी -मौके के हिसाब से कोई भी लुक अच्छा लगता है, इसलिए सबसे पहले दिमाग में यह बात बैठा लें कि फेस्टिवल अलग है और वेडिंग फंक्शन अलग अपने खास दोस्त की शादी या फैमिली फंक्शन में आप लुक को कुछ ब्राइट रख सकते हैं लेकिन ऑफिस में कोई फेस्टिवल या दीवाली पार्टी में लुक हैवी एम्ब्रायडरी की जगह सिल्क, टफैटा जैसे फैम्ब्रिक के आउटफिट पहनें।

 फिटिंग कराना - कई लोग हैवी आउटफिट की शॉपिंग कर तो लेते हैं, लेकिन जब उनकी फिटिंग कराने की बारी आती है, तो उन्हें लगता है कि अपना टाइम कौन खराब करे या इससे कहीं लुक खराब न हो जाए,जिससे अच्छे आउटफिट भी किसी झबले जैसे लगने लगते हैं। इससे आपका लुक भी हाइलाइट नहीं होता और ऐसा लगता है जैसे आपने किसी से उधार मांगकर ड्रेस पहनी हो। 

ओवर जूलरी- कई लोगों के लिए ट्रेडिशनल लुक का मतलब होता  फेस्टिव सीजन का यह मतलब नहीं है कि आप माथे से लेकर पैरों तक जूलरी से लद जाएं। ऐसा करने से आपका लुक नहीं, बस आपकी जूलरी हाइलाइट होंगी इसलिए बेहतर यही होगा कि आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ हैवी जूलरी कैरी न करें।

 कलर कॉम्बिनेशन -कई लोग एथनिक ड्रेस के ऊपर कैजुअल दुपट्टा या बेल्ट वगैरह पहन लेते है जो आपके लुक को खराब करने के अलावा कुछ नहीं करते, इसलिए इन चीजों से परहेज करते हुए ड्रेस के हिसाब से मैचिंग चीजें ही कैरी करें।