Read in App


• Sat, 4 Nov 2023 11:17 am IST


आज राजधानी देहरादून में लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार


अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का उत्तराखंड में पहली बार दिव्य दरबार लगने जा रहा है. तय कार्यक्रम के अनुसार देहरादून के परेड ग्राउंड में 4 नवंबर यानी आज शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. लिहाजा, पार्किंग और रूट प्लान भी जारी किया गया है.Loading...वहीं, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अमित त्यागी ने बताया कि बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री चार नवंबर को दोपहर 3.45 बजे परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. इसके साथ ही 4 बजे से रात 11 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा. इस कार्यक्रम में करीब 40 से 50 हजार लोग शामिल होंगे.