Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jul 2023 10:42 am IST


टिहरी में सड़क धंसने से छह परिवारों पर मंडराया खतरा, स्कूल में शिफ्ट होने को मजबूर


टिहरी: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और भूस्खलन से कई लोग बेघर हो गए हैं. जिन्हें अस्थायी राहत शिविरों में रात गुजारनी पड़ रही है. वहीं टिहरी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जहां 6 परिवारों को स्कूल में शिफ्ट किया गया.गौर हो कि तेज बारिश के चलते प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत भेलुन्ता-हलेत- देवल मोटर मार्ग छेरदानू के समीप धंसने से छह परिवार खतरे की जद में आ गए हैं. जिसके चलते निकटवर्ती गांव के 6 परिवारों के 30 लोगों को खतरे को देखते हुए स्कूल में शिफ्ट किया गया है. ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने कहा कि पीएमजीएसवाई को इस सड़क की दशा के बारे में कई बार बता दिया गया था. लेकिन पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा आज गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई, जिससे 6 परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए.