वीर भूमि उत्तराखंड के लाल भारत चीन युद्ध के महानायक महावीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की आज 17 नवम्बर को पुण्य तिथि है. उनके पैतृक गांव दुनाव में इस मौके पर शहीद को याद करते हुए श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया.
महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह की पुण्यतिथि: गढ़वाल राइफल के वीर जवान आज के ही दिन 17 नवम्बर को 1962 के भारत चीन युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे. उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के दुनाव ग्राम सभा के बाडेयू गांव में 19 अगस्त को जन्मे जसवंत सिंह 4 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे. 1962 के भारत चीन युद्ध के दौरान अरुणाचल प्रदेश में नूरानांग के युद्ध में जसवंत सिंह ने अदम्य साहस का परिचय दिया था. उन्होंने अद्भुत शौर्य दिखाते हुए चीनी सेना के 300 सैनिकों को अकेले ही ढेर कर दिया था. राइफलमैन जसवंत सिंह रावत वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनके वीरगति को प्राप्त होने के बाद उस चौकी का नाम जसवंत चौकी रखा गया.