Read in App


• Fri, 17 Nov 2023 4:50 pm IST


पुण्यतिथि पर आई महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह की याद


वीर भूमि उत्तराखंड के लाल भारत चीन युद्ध के महानायक महावीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की आज 17 नवम्बर को पुण्य तिथि है. उनके पैतृक गांव दुनाव में इस मौके पर शहीद को याद करते हुए श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया.

महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह की पुण्यतिथि: गढ़वाल राइफल के वीर जवान आज के ही दिन 17 नवम्बर को 1962 के भारत चीन युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे. उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के दुनाव ग्राम सभा के बाडेयू गांव में 19 अगस्त को जन्मे जसवंत सिंह 4 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे. 1962 के भारत चीन युद्ध के दौरान अरुणाचल प्रदेश में नूरानांग के युद्ध में जसवंत सिंह ने अदम्य साहस का परिचय दिया था. उन्होंने अद्भुत शौर्य दिखाते हुए चीनी सेना के 300 सैनिकों को अकेले ही ढेर कर दिया था. राइफलमैन जसवंत सिंह रावत वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनके वीरगति को प्राप्त होने के बाद उस चौकी का नाम जसवंत चौकी रखा गया.