DevBhoomi Insider Desk • Fri, 25 Mar 2022 1:55 pm IST
कोटीकालोनी में स्थित थ्री-स्टार होटल के किचन में मिली गंदगी
टिहरी झील में पर्यटकों की संख्या बढ़ते देख खाद्य सुरक्षा विभाग ने वहां कोटीकालोनी में पीपीपी मोड पर संचालित होटल, फ्लोटिंग हट्स और इको लॉग हट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान किचन में गंदगी मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होटल संचालक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है। टीम ने किचन में मौजूद सड़ी-गली सब्जी नष्ट कर खाद्य पदार्थों के तीन सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।टिहरी बांध की झील में बोटिंग करने के लिए पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। दिनभर में वहां सैकड़ों पर्यटक पहुंचकर बांध की विशाल झील में बोटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए बृहस्पतिवार को जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शरदा शर्मा ने टीम के साथ कोटीकालोनी में टिहरी झील किनारे थ्री स्टार होटल, फ्लोटिंग हट्स और इको लॉग हट्स का औचक निरीक्षण किया। टीम ने बताया कि निरीक्षण में वहां संचालित होटल के किचन में काफी गंदगी देखी गई। डी-फ्रीजर में वेज और नॉनवेज आइटम एक ही जगह रखे मिले। स्टोर में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ था। सब्जी और अन्य सामान सड़ी-गली स्थिति में थे। अभिहित अधिकारी जोशी ने बताया कि जो खाद्य पदार्थ वहां रखे गए थे, उनके बिल भी मौजूद नहीं मिले। जिससे संदेह के आधार पर आटा, मैदा और गुड़ के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने होटल संचालक को पर्यटकों को साफ खाना और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।