Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Feb 2022 5:24 pm IST


बाजपुर सीट पर न मुद्दे, न बयार... जातीय समीकरणों पर हैं प्रत्याशी सवार


कोसी नदी के कारण दो हिस्सों में बंटी बाजपुर विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण इस बार बेहद जटिल हैं। यहां न तो कोई खास मुद्दे हैं और ना ही किसी प्रत्याशी के पक्ष में एकतरफा बयार दिखाई पड़ रही है। त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे प्रत्याशी जातीय समीकरण का गणित भिड़ा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य जहां विकास की दुहाई दे रहे हैं, वहीं भाजपा और आप समेत अन्य दल उन्हें दल बदल के मुद्दे पर घेर रहे हैं। बाजपुर (एससी आरक्षित) सीट पर कांग्रेस से यशपाल आर्य, भाजपा से राजेश कुमार, आप से सुनीता टम्टा बाजवा और बसपा से विजयपाल जाटव चुनाव मैदान में हैं। सपा ने धनराज भारती को टिकट दिया है। चुनाव में कोई बड़ा मुद्दा न होने की वजह से दावेदार और उनके सिपहसालार अपने-अपने पक्ष में जातीय समीकरण बैठाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाए हुए हैं। यहां अल्पसंख्यक और एससी मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं।