ग्राहक के पैसे से सोना खरीदकर कमाते थे मुनाफा, 12 लाख की ठगी में सेंट्रल बैंक के दो अफसर अरेस्ट
राष्ट्रीयकृत बैंक (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) में बारह लाख के साइबर फ्रॉड में दो गिरफ्तारी हुई हैं. दिल्ली से सहायक शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही देहरादून से एक शाखा प्रबंधक भी अरेस्ट किया गया है. इन लोगों ने देहरादून निवासी महिला के बैंक खाते से एक्सेस करके बारह लाख की रकम निकाली थी. एसटीएफ उत्तराखंड जल्द ही अन्य मामले का भी खुलासा कर सकती है, जिसमें बैंक के अधिकारियों/कर्मचारियों की साजिश से आमजन के खातों में सेंध लग रही थी.