Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 12:11 pm IST


ऐसे तो उत्तराखंड में नहीं हारेगा कोरोना


उत्तराखंड कोरोना संक्रमण के कम होने के साथ ही राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच भी बेहद धीमी हो गई है। एक दिन में सरकार की ओर से तय किए गए लक्ष्य से 75 फीसदी कम जांच हो रही है। इससे राज्य में संक्रमण का स्तर बढ़ने का खतरा पैदा हो रहा है। एसडीसी फाउंडेशन की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन औसत दस हजार सैंपलों की जांच की जा रही है।