चमोली-कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर बकरियां बैंड के पास एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई।आदिबदरी के चौकी प्रभारी एसआई पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब 10.30 बजे एक डंपर सिमली से गैरसैंण जा रहा था। इसी दौरान आदिबदरी से करीब ढाई किलोमीटर आगे बकरिया बैंड के पास डंपर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही आदिबदरी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और खाई में झाड़ियों में अटके वाहन चालक गबर सिंह (38) पुत्र ध्यान सिंह, निवासी-धारापानी (गैरसैंण) को निकालकर सड़क पर लाए और 108 एंबुलेंस से सीएचसी कर्णप्रयाग पहुंचाया। इलाज के दौरान चालक गबर सिंह की मौत हो गई।