उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है और यह दस्तक साफ तौर पर तीसरी लहर की है । उत्तराखंड राज्य में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है लगातार बढ़ रहे आकंडे पर राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है ।
हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे को लेकर ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । बाद में यह बात सामने आई की एफआरसी के 11 अधिकारी भी कोरोना संक्रमित है । कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ने से उत्तराखंड राज्य में हलचल पैदा हो गई है । शासन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में पहले की तरह सख्ती बरतना शुरू कर दिया है । उत्तराखंड डीजी हेल्थ डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए है ।