Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 Nov 2021 6:26 pm IST

वीडियो

राज्य में तीसरी लहर की दस्तक, कहीं सख्ती तो कहीं ढील बरत रही सरकार



उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है और यह दस्तक साफ तौर पर तीसरी लहर की है । उत्तराखंड राज्य में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है लगातार बढ़ रहे आकंडे पर राज्य  सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है । 

हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे को लेकर ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे ।  बाद में यह बात सामने आई की एफआरसी के 11 अधिकारी भी कोरोना संक्रमित है । कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ने से उत्तराखंड राज्य में हलचल पैदा हो गई है । शासन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में पहले की तरह सख्ती बरतना शुरू कर दिया है । उत्तराखंड डीजी हेल्थ डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए है ।