नैनीताल-लॉकडाउन में यदि कोई सब्जी विक्रेता ने महंगे दाम में सब्जी बेचते हुए मिला तो प्रशासन उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगा। जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि सब्जी विक्रेता महंगे दामों में सब्जी बेच रहे हैं। इस पर एसडीएम विवेक राय ने बताया कि सब्जी के रेट निर्धारित कर दिए हैं और शुक्रवार से जिले में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। कहा कि यदि कोई सब्जी विक्रेता किसी व्यक्ति को महंगे दामों में सब्जी बेचता है तो वह फोन नंबर 9411102121, 9458318888 पर शिकायत सकता है।