चंपावत ( बनबसा ): पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत आज डीग्री कॉलेज बनबसा व जीजीआईसी बनबसा के बीच से स्टेडियम जाने वाले रास्ते के सामने से पुलिस टीम द्वारा आरोपी वीरेन्द्र चन्द पुत्र राजेन्द्र चन्द निवासी ग्राम चूना भट्टा के कब्जे से 96 पव्वे अवैध पिकनिक मसालेदार शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है,गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसआई अरविन्द कुमार ,का0 त्रिभुवन सिंह , सुरेन्द्र कुमार शामिल थे।