Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Mar 2022 5:19 pm IST


कंट्रीवाइड स्कूल के 70 बच्चों ने लगाई मैराथन


बागेश्वर: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल गरुड़ एवं एजुकेशन इंडिया द्वारा स्वास्थ्य के लिए दौड़े कार्यक्रम के तहत मैराथन का आयोजन किया गया । बैजनाथ हॉस्पिटल मोड़ से देवनाई तक बच्चों ने लगाई दौड़। इस मैराथन में 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में हिमांशु नेगी प्रथम, कृष्णा अलमिया द्वितीय, मनीष बरोलिया तृतीय एवं बालिका वर्ग में भाविका चौहान प्रथम, स्नेहा फर्स्वाण, तनुजा किरमोलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव सिंह बिष्ट द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया ।