Read in App


• Wed, 6 Jan 2021 5:32 pm IST


विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान


उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि किसी भी प्रदेशवासी को कोरोना वैक्सीन के चल रहे भ्रामक प्रचार से नही डरना चाहिये और इसीलिए वे सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस वैक्सीन से ही कोरोना समाप्त होगा और सभी को इसे लगवाना चाहिये, कुछ लोग इस वैक्सीन के बारे मे भ्रामक प्रचार कर रहे हैं उससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन को आप अवश्य लगवाएं, क्योंकि जिस तरह से 2020 कोरोना महामारी के लिए जाना जाएगा वहीं 2021 वैक्सीन के रूप में जाना जाएगा। यह वैक्सीन कोरोना से बचने के लिए कवच बनाएगी अगर जरूरत पड़ती है तो मैं सबसे पहले इस वैक्सीन को लगवाऊंगा। वैक्सीन को लेकर कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। वैक्सीन केवल और केवल आपकी सुरक्षा के लिए है जिसे वैज्ञानिकों द्वारा काफी मेहनत कर बनाया गया है, इसलिए मैं आम जनता से अपील करता हूं कि इस तरह के भ्रामक विचारों में ना आएं।