Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 21 Aug 2022 5:00 pm IST


उत्तराखंड में आपदा जैसे हालत पर CM धामी बोले, जनजीवन पटरी में लाना पहली प्राथमिकता


देहरादून: पूरे प्रदेश में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही (Uttarakhand cloud burst) मचाई है. कई लोगों को अपना आशियाना छोड़ना पड़ा है. वहीं भारी बारिश (Uttarakhand heavy rain) से प्रदेश के कई मार्ग बाधित हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि बीते दिन भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गई थे और क्षमता के कई गुना जलस्तर बढ़ गया था. जिससे पुल, कई मार्ग क्षतिग्रस्त व मकान बह गए और कई घरों में मलबा आ गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनजीवन पटरी में लाना उनकी पहली प्राथमिकता है.सीएम धामी ने आगे कहा कि कहा कि इस आपदा में तमाम लोग घायल हो गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं लापता लोगों की तलाश की जा रही है. सीएम ने कहा कि इसके साथ-साथ हमारी प्राथमिकता लोगों का जनजीवन सामान्य करने की है. बचाव और राहत कार्य जारी है, जो संपर्क मार्ग बाधित हैं, उन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. जो पुल बह गए हैं उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सकें. इस दिशा में लगातार कार्य चल रहा है और मार्गों को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई है.