कांग्रेस का भाजपा पर प्रहार , तिरंगे के अपमान का आरोप
उत्तराखंड कांग्रेस ने भाजपा के नेताओं पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीते 24 फरवरी को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला के दौरान फूलों से तिरंगा बनाकर उसे भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा पैरों तले रौंदा गया. जहाँ एक तरफ कांग्रेस इस मौके पर भाजपा द्वारा की गयी गलती को मुद्दा बनाने की पूरी जद्दोजहद में लगी है तो वहीँ दूसरी ओर भाजपा द्वारा इस गलती को संज्ञान में लेने की बात की जा रही है।