राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है, साथ ही कहा कि कांग्रेस के सत्ता पर आते ही गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाया जाएगा। वहीं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 22 हजार सरकारी पदों पर भर्ती की बात कह रहे हैं जबकि, नवंबर या दिसंबर महीने में आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री युवाओं को धोखा देने का काम कर रहे हैं।