Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Jul 2022 1:52 pm IST


टीवी पत्रकार रोहित रंजन की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, कल हुई थी गिरफ्तारी


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी खबर चलाने के आरोप में जी न्यूज के एंकर और पत्रकार रोहित रंजन को मंगलवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार लिया था। इस दौरान पत्रकार रोहित रंजन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। बता दें कि रोहित रंजन को उसी शाम को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 

दरअसल,1 जुलाई को कार्यक्रम डीएनए में एंकर रोहित रंजन ने राहुल गांधी के केरल में दिए गए एक बयान को उदयपुर में हुई घटना से जोड़ दिया था। राहुल गांधी ने वायनाड में अपने संसदीय कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले कुछ लोगों को माफ करने की बात कही थी और कहा था कि वे बच्चे हैं। लेकिन रोहित रंजन ने उनके इस बयान को उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों से जोड़ दिया था।

जिसके बाद कांग्रेस ने इस पर सख्त ऐतराज जताया। इस घटना के बाद चैनल द्वारा इस कार्यक्रम का वीडियो ट्विटर से डिलीट किया गया। इसके साथ-साथ उन्होंने लाइव शो और ट्विटर समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस गलती की माफी भी मांगी गई थी।