श्रीराम चद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गोपेश्वर की एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में हुई। जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गईंद्ध बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला, भाला और चक्का फेंक की अलग-अलग वगों में प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्य दिनेश उनियाल ने बताया कि विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं का पता चल सकता है। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं जनपद व राज्य स्तरीय पर खेलों में प्रतिभाग कर सकेंगे। इस मौके पर शिक्षक मंगला प्रसाद सती, गजेंद्र सिंह, लखपथ फरस्वाण आदि मौजूद थे। -