Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Aug 2022 5:13 pm IST


खेल स्पर्धाओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा


श्रीराम चद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गोपेश्वर की एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में हुई। जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गईंद्ध बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला, भाला और चक्का फेंक की अलग-अलग वगों में प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्य दिनेश उनियाल ने बताया कि विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं का पता चल सकता है। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं जनपद व राज्य स्तरीय पर खेलों में प्रतिभाग कर सकेंगे। इस मौके पर शिक्षक मंगला प्रसाद सती, गजेंद्र सिंह, लखपथ फरस्वाण आदि मौजूद थे। -