उधमसिंह नगर-दो समाजसेवियों ने कोविड मरीजों की सुविधा के लिए दो ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर सीएचसी को दिए है। सोमवार को सीएचसी में ज्येष्ठ प्रमुख जोरावर सिंह भुल्लर ने अपने पिता स्व. दीनदयाल भुल्लर और गांव मौलागढ़ निवासी गुरमुख सोमी ने अपने पिता स्व. करनैल सिंह की याद में सात-सात लीटर के दो ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज माथुर को सौंपे।