बॉलीवुड के लव बर्ड्स विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को अब छह
महीने से ज्यादा हो चुके हैं। यह जोड़ी अपने फैंस को लुभाने का कोई मौका नहीं
छोड़ती है। दोनों कलाकार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। फैंस
इस कपल को स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो
यहां सभी फैंस के लिए एक अच्छी खबर है, विकैट जल्द ही एक एड फिल्म में साथ नजर आ सकते
हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विक्की
और कैटरीना एक डी डेकोर कमर्शियल में साथ नजर आएंगे। गौरतलब है कि यह जोड़ी गौरी
खान और शाहरुख खान की जगह नहीं ले रही है। खान दंपति ब्रांड के प्रचार वीडियो में
दिखाई देंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विकैट ब्रांड के एक नए सेगमेंट में
फीचर करेंगे।
साथ ही, विक्की और कैटरीना की ओर से अभी निर्णय लिया जाना बाकी है क्योंकि ब्रांड कपल से संपर्क कर चुका है और अब उनके जवाब का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रांड अब अपनी ब्रांडिंग में जान डालने के लिए एक यंग कपल की तलाश में है। इसलिए उन्होंने विकैट से संपर्क किया है।