चमोली की ऋषिगंगा में गलेश्यिर फटने के बाद आई बाढ़ से शासन पूरी हरकत में आ गया है। रविवार का अवकाश होने के बावजूद आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम में पहुंच गए हैं। सचिव आपदा मुरुगेशन भी आपदा कंट्रोल रूम से पूरी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। ओम प्रकाश ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। एसडीआरएफ की टीमें नदी किनारे तैनात हैं। नुकसान को लेकर अभी आकलन किया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डीआईजी गढ़वाल और आयुक्त गढ़वाल के साथ जोशीमठ पहुंच गए हैं।