पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने काटल गांव पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। 24 अगस्त को अतिवृष्टि से काटल गांव की सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि, पेयजल लाइनें, संपर्क मार्ग पर सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने और पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की। ग्राम प्रधान सीमा देवी, राजवीर भंडारी ने बताया कि अतिवृष्टि से खेत, खड़ी फसलें, पेयजल पाइप लाइनें और गदेरे पर बना पुल मलबे की भेंट चढ़ गया था। उन्होंने लोनिवि से सड़क पर जमा मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाने की मांग की। इस मौके पर गैणा सिंह पुंडीर, शूरवीर पुंडीर, विक्रम पुंडीर, देव सिंह भंडारी, अतर सिंह, प्यार सिंह भंडारी, विक्रम सिंह, मुकेश पुंडीर, पूर्ण सिंह पुंडीर, सूरत सिंह, धर्म सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।