ऊधम सिंह नगर ( काशीपुर )। नगर निगम ने स्वच्छता की भागीदारी अभियान के तहत महाराणा प्रताप चौक और नई सब्जी मंडी में एसएनए विनोद लाल की देखरेख में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान छात्रों ने स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जो कि कचरे के पृथक्करण और कचरा प्रबंधन के महत्व पर केंद्रित था। नाटक के माध्यम से छात्रों ने दिखाया कि कैसे खराब स्वच्छता और गंदगी से लोग बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। यहां पर स्वास्थ्य लिपिक अब्दुल सलीम, प्रोजेक्ट मैनेजर और एहतेशाम आदि मौजूद रहे।