कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने निर्माण कर रही एजेंसी के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी ली. एजेंसी ने मंत्री गणेश जोशी को बताया कि सैन्यधाम का 50 फीसदी से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसके अलावा मंत्री ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए हैं.जनरल विपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा मुख्य द्वार: बता दें कि सैन्यधाम का बजट 58 करोड़ से बढ़ाकर अब 98 करोड़ कर दिया गया है. भारतीय सेना में पूजे जाने वाले दो सैनिकों, बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह के मंदिर भी सैन्यधाम में बनाये जा रहे हैं. सैन्यधाम के मुख्य द्वार को देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है.