Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Jan 2025 1:06 pm IST


डोईवाला में हाथी का आतंक, पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल


डोईवाला: उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला डोईवाला से सामने आया है. जहां जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर और दहशत का माहौल है.

हाथी ने पति-पत्नी को मार डाला: जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला डोईवाला के अपर जौलीग्रांट का है. जहां आज सुबह घास लेने जंगल गए पति और पत्नी पर हाथी ने हमला कर दिया. जिसमें राजेंद्र पंवार (उम्र 70 वर्ष) और उनकी पत्नी सुशीला देवी (उम्र 65 वर्ष) की मौत हो गई. जब अन्य ग्रामीण जंगल में घास लेने गए तो उन्हें दोनों पति-पत्नी के शव पड़े मिले.

जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और ग्रामीणों को दी थी. बताया जा रहा है कि दोनों रोजाना घास लेने के लिए जंगल जाया करते थे, लेकिन बुधवार को सुबह जब वो घास लेने जंगल गए तो हाथी ने उन पर हमला कर दिया. हाथी ने दोनों को बुरी तरह से कुचलकर मार डाला.

बेहद मिलनसार थे पति-पत्नी: वहीं, पूर्व सभासद राकेश डोभाल ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा के उपाय करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी बेहद मिलनसार थे. जो पशुओं के लिए चारे के लिए अक्सर जंगल जाया करते थे.