Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Aug 2023 4:54 pm IST


खटीमा में गरजा प्रशासन का बुलडोजर,10 दुकानों को किया गया ध्वस्त


जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने एनएच प्रशासन तथा पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से अभियान चला कर सितारगंज रोड पर पहेनिया चौराहे के पास नेशनल हाईवे के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई गई लगभग 10 कच्ची दुकानों को जेसीबी की माध्यम से ध्वस्त कर दिया. हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. प्रशासन की टीम ने कच्चे निर्माण को जेसीबी मदद से तत्काल हटाया. प्रशासन ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माणों को भी हटाने के लिए नोटिस जारी करने की कार्रवाई की है. खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया खटीमा शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पहेनिया मे लगभग 10 कच्चे अवैध अतिक्रमणों को तोड़ा गया है. पक्के अवैध निर्माणों को भी हटाने के लिए नोटिस की कार्रवाई चल रही है.