भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया। मनिका शुक्रवार (18 नवंबर) को महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। वह इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। मनिका ने क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की चेन सू-यू को हराया।मनिका ने चेन सू-यू के खिलाफ 4-3 से जीत हासिल की। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला कोरिया की जिओन जिही या जापान की मिमा इटो से होगा।मनिका बत्रा ने इससे पहले प्री-क्वार्टरफाइनल में उलटफेर किया था। उन्होंने विश्व नंबर सात चीन की चेन जिंगटांग को सात गेमों के संघर्ष में पराजित किया था। विश्व नंबर 44 मनिका ने चेन को 8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9 से पराजित किया था।