आपदा प्रभावित मालदेवता में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे मंत्री गणेश जोशी
देहरादून। आपदा प्रभावित मालदेवता में हुए नुकसान का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचे। प्रभावितों को राहत देने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। मौके पर जेसीबी मशीनों से मलबे को हटाने का काम भी शुरू करवाया। इस मौके पर स्थानीय महिलाओं ने पहुंचे अफसरों का विरोध किया। उनका कहना था राजधानी के बगल में होने के बावजूद अफसर और राहत कार्य के लोग आठ घंटे के बाद पहुंचे।