Read in App


• Mon, 6 Nov 2023 2:38 pm IST


गैस सिलेंडर में लगी आग से चार झुलसे, इलाके में सनसनी


ऊधम सिंह नगर : नई सुनहरी के एक घर  में सिलेंडर में आग लग गई। सूचना पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, दमकल और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। संकरी गलियां होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल तक नही पहुंच पाई। अग्निकांड में चार लोग बुरी तरह झुलस गए।सभी घायलों को डाॅक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया है। घटना के बाद नई सुनहरी में सनसनी फैल गई। नई सुनहरी के छेदा लाल की घर के बाहर किराने की दुकान है। इस घर में कनमन बरेली निवासी राजू (38) उनकी पत्नी प्रेमवती (37) और शाहजहांपुर निवासी राजो (34)पत्नी सुनील किराये पर रहते हैं। देर शाम घर में आग लग गई। पड़ोसियों ने घायलों को सीएचसी भिजवाया और दमकल कर्मियों को सूचना दी। गलियां संकरी होने के कारण दमकल वाहन घर तक नही पहुंच सका। बाद में पड़ोस के लोगों ने घर पर लगी आग को किसी तरह बुझाया। आग से घर के अंदर का सामान आदि जल गया। बताया जा रहा है कि ग्राम दोंदा बरेली निवासी रामवीर किसी काम से इस घर आया था कि आग लग गई। लोगों ने बताया कि इस घर का मालिक छेदा लाल अपने परिवार के साथ घर से बाहर गया हुआ था।