आगामी कांवड़ मेले को लेकर जहां स्थानीय स्तर पर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. उत्तराखंड सरकार ने भी कवायद शुरू कर दी है. शिव भक्त कांवड़ियों के लिए जहां तमाम सड़कों की मरम्मत का कार्य अंतिम दौर में है, वहीं कांवड़ियों के स्वागत के लिए भी तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.कांवड़ियों पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा: इस बार शिव भक्त कांवड़ियों के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जायेगी. हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आलाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियां की समीक्षा की और अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए. पर्यटन मंत्री का कहना है कि कांवड़ मेले को लेकर राज्य सरकार कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती.