Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Oct 2024 1:09 pm IST


पैरोल से फरार कैदियों पर इनाम घोषित करने की तैयारी


देहरादून: उत्तराखंड में पैरोल और अंतरिम जमानत पर जेलों से बाहर निकलने वाले कैदियों के मामले में जेल विभाग सख्त हुआ है. अब पुलिस भी इस मामले को लेकर हरकत में आ गई है. पुलिस अब ऐसे कैदियों की सूची बनाने जा रही है जो सभी प्रयासों के बाद अब तक ना तो खुद जेल में सरेंडर करने के लिए पहुंचे हैं और ना ही पुलिस की पकड़ में आये हैं. खास बात यह है कि पुलिस विभाग ऐसे कैदियों पर इनाम घोषित करने की भी तैयारी भी कर रहा है. उत्तराखंड के ऐसे कैदियों पर अब इनाम घोषित किया जाएगा, जो लाख प्रयासों के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. दरअसल ईटीवी भारत ने कैदियों के पैरोल और अंतरिम जमानत पर ताजा आंकड़ों के साथ प्रदेश भर में ऐसे कैदियों की स्थिति को सार्वजनिक किया था. इसके बाद अब न केवल जेल विभाग बल्कि पुलिस महकमा भी और ज्यादा हरकत में दिखाई दे रहा है. हालांकि, जेल विभाग ने पहले ही इसकी सूचना जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ ही शासन को भी दे दी थी.