हरिद्वार। महाकुंभ हरिद्वार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण का दुष्प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है कुंभ में कथा वाचन कर विगत दिवस मध्यप्रदेश लोटे जबलपुर स्थित नरसिंह मंदिर के श्री महंत जगतगुरु स्वामी श्याम देवाचार्य का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. कुंभ नगरी हरिद्वार में भागवत कथा करने गए जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. इसी बीच उनके शरीर में गंभीर संक्रमण फैल गया था. जिसके चलते शुक्रवार की रात उनका देहांत हो गया.
बताया जा रहा है कि हरिद्वार से लौटने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे. जिसमें बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. स्वामी श्यामा देवाचार्य के निधन की सूचना से हरिद्वार के संतों में शोक तथा हड़कंप की स्थिति है वही ब्रह्मलीन संत के अनुयाई भी गमजदा हैं ।कुंभ क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां से विभिन्न अखाड़ों में रह रहे संतो और अतिरिक्त पुलिस बल की वापसी भी शुरू हो गई है।