Read in App


• Thu, 24 Jun 2021 11:58 am IST


विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने नीलकंठ महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना


ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गुरुवार को सपरिवार पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने नीलकंठ महादेव से प्रार्थना करते हुए कहा है कि संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी से अब निजात मिल जाए।उन्होंने पूजा अर्चना के बाद प्रदेश के खुशहाली एवं समृद्धि की भी कामना की। श्री अग्रवाल ने नीलकंठ स्थित महादेव मंदिर के महंत सुभाष पुरी महाराज को मास्क एवं सेनीटाइजर भी भेंट किए, जबकि दर्शन के लिए आए अन्य श्रद्धालुओं को भी मास्क व सैनिटाइजर भेंट किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल से स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भेंट मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया जिसका श्री अग्रवाल ने मौके पर ही निस्तारण भी किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल, पुत्र पीयूष अग्रवाल आदि मौजूद थे।