Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 11:18 am IST


उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी लाइफ टाइम अचीवमेंट से सम्मानित


पौड़ी : रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के द्वितीय अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। क्लब ने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौ छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।मलेथा के एक होटल में आयोजित द्वितीय अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटरियन अरुण कुमार मोगिया ने क्लब की ओर से गत वर्ष करवाए गए कार्यों की सराहना की। इसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव को कॉलर पहनाकर समस्त रोटेरियंस को रोटरी की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि कार्यों के आधार पर ही डिस्ट्रिक्ट में अलकनंदा वैली को सर्वश्रेष्ठ क्लब से नवाजा गया है।