देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के गढ़वाल मण्डल प्रभारी जीतपाल बर्त्वाल (65) रात आईएसबीटी के पास दुर्घटना होने के कारण देहान्त हो गया है। राज्य आंदोलनकारी मंच ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित क़ी। उत्तराखण्ड आन्दोलन मे़ जीतपाल जी दिल्ली रैली के दौरान मुजफ्फरनगर काण्ड मे़ घायल हुए थे एवं वह मुजफ्फरनगर काण्ड में CBI के प्रमुख गवाह भी रहे है। वह अभी चार वर्ष पहले ही शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी के साथ दो पुत्र एवं दो पुत्रियों को छोड़ गये।