बागेश्वर। विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों के मोटर मार्ग से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने चार मोटर मार्गों और दो पुलों के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने लोनिवि के अधिकारियों से इन सड़कों के वन अधिनियम की पत्रावली जल्द शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक भौर्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल तप्तकुंड से सुमगढ़ छोरी धार तक मोटर मार्ग और पुल का निर्माण होना है। इसके लिए 64 लाख 44 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। लीती-गोगिना मोटरमार्ग के पणढूंगा से हाम्पटीकापड़ी के विरुवा बिनौला तक चार किमी लंबी सड़क 33 लाख 36 हजार रुपये की लागत से बनाई जाएगी। कन्यालीकोट-जगथाना मार्ग के किमी 11 से सुमटी गांव तक पांच किमी लंबी सड़क का निर्माण 41 लाख 70 हजार रुपये से कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त भयूं-गुलेर मोटर मार्ग के हितंगधार से भैसुड़ी-नरगड़ा मोटर मार्ग तक भी आठ किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस मार्ग में एक पुल को भी स्वीकृति मिल गई है। विधायक भौर्याल ने लोनिवि से जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही पूरा करने के लिए कहा है।