Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 21 Nov 2021 12:30 pm IST


प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण में मसूरी नगर पालिका को मिला पहला स्थान


स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मसूरी नगर पालिका को उत्तराखंड में पहला स्थान और देश में 91वां स्थान मिला है. जिसके तहत मसूरी नगर पालिका परिषद को स्वच्छ सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त करने पर केंद्र सरकार की ओर से 25 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा. मसूरी अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत मसूरी नगर पालिका परिषद ने देश में 91वां स्थान हासिल किया है. वहीं उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है, जो मसूरी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि मसूरी के सभी स्टेक होल्डर्स, मसूरी व्यापार मंडल, कीन, हिलदारी संस्था सहित स्वच्छ कर्मचारियों के सहयोग से मसूरी नगर पालिका परिषद ने ये गौरव प्राप्त किया है. मसूरी के सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने पालिका प्रशासन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पालिका के द्वारा संस्थाओं के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए गई हैं. वहीं कूड़ा प्रबंधन को लेकर लगातार नये-नये प्रयोग किए जा रहे हैं, जो काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे मसूरी के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.