Read in App

Rashmi Panwar
• Sun, 15 Aug 2021 12:21 pm IST

वीडियो

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस लाइन मुख्य कार्यक्रम में फहराया तिरंगा



स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू, डीजीपी अशोक कुमार मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने खिलाड़ियों के लिए नए खेल नीति बनाये जाने की बात कही तो वहीं भू-कानून और देवस्थानम बोर्ड के लिए भी सीएम ने बड़ी घोषणा की है। 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को मुफ्त टेबलेट देने की भी सीएम ने घोषणा की। भू कानून को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया और देवस्थानम बोर्ड को लेकर पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यानी को रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएम ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उत्तराखंड सरकार काफी गंभीर है और इसपर जल्द निर्णय हो सकता है। दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की घोषणा भी की। सीएम ने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार दिए जाने की पैरवी करते हुए कहा कि केंद्र को उत्तराखंड से इसके लिए संस्तुति भेजेंगे।