Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Dec 2021 4:01 pm IST

अपराध

लाखों की ठगी करने वाली महिला अपने साथी समेत गिरफ्तार


देहरादून: विदेशी करेंसी का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले महिला सहित दो आरोपितों को पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिलाओं के खिलाफ प्रेमनगर थाने में भी मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा दोनों दिल्ली में 10 और महाराष्ट्र में 15 ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दरअसल, करनपुर निवासी तिलकराम ने रविवार को पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें उसने बताया कि 17 दिसंबर को एक महिला उनकी दुकान पर आई थी जिसने उसे विदेशी मुद्रा के नोट दिए। 20 दिसंबर को आरोपित महिला ने उसे रकम के साथ ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बुलाया। पीड़ि‍त उक्त तिथि को वहां पहुंचा और तीन लाख रुपये महिला को दे दिए। इसके बदले महिला ने पीड़ि‍त को एक बैग पकड़ा। कहा कि इसमें सऊदी अरब के 1600 नोट हैं। महिला के वहां से चले जाने के बाद जब पीड़ि‍त ने घर जाकर बैग चेक किया तो उसमें कागज की रद्दी निकली। पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक रविंदर यादव ने बताया कि अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है।