Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Apr 2022 4:36 pm IST


पिरुल प्लांट तक पहुंची जंगल की आग


पौड़ी: जंगलों की आग से पिरुल प्लांट नलई में बिजली बनाने के लिए रखा कुंतलों पिरुल भी आग की चपेट में आ गया। यह पिरुल प्लांट बीते दो सालों से पिरुल से बिजली बनाने की काम कर रहा है। जंगलों को आग से बचाने के लिए ही आस-पास के पिरुल को एकत्र कर इस प्लांट में लाया जाता है। प्लांट लगाने का मकसद यह था कि एक तो पिरुल से जंगलों में आग न लगे और दूसरा इसकी बिजली बनकर यह रोजगार के अवसर भी मुहैया करावा सके। वर्ष 2020 में नलई में यह प्लांट स्थापित किया गया था। इसे ग्रिड से जोड़ा गया है। वन महकमा पिरुल को एकत्र करने के लिए दो रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से पैसा भी देता है।