केदारनाथ यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अहम फैसला लिया है। जिसके तहत अब केदारनाथ जाने वाले 50 साल के पार के श्रद्धालुओं को अब स्वास्थ्य जांच कराना अनिवार्य होगा। जी हाँ 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं को हेल्थ चेकअप में फिट पाए जाने के बाद ही केदारनाथ जाने की अनुमति दी जाएगी जानकारी ये मिल रही है कि अब तक केदारनाथ जाने वाले 1000 श्रद्धालुओं की ही रोजाना सोनप्रयाग में जाँच की जा रही थी। लेकिन अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यह निर्देश दे दिए हैं कि 50 साल के ऊपर वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच करना अनिवार्य होगा।