ऊधम सिंह नगर : काशीपुर में बहला नदी के उफान से मालवा फार्म और हेमपुर इस्माइल में बाढ़ के हालात हैं। ऐसे में प्रभावितों ने प्रशासन से बाढ़ से निजात के लिए स्थायी समाधान की मांग की है। सोमवार को संवाद टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पड़ताल की।बहला नदी के तेज बहाव से मालवा फार्म में बाढ़ आ गई। निरंतर बारिश से पानी लोगों के घरों में घुस गया। लोग आनन-फानन में घर के अंदर भू तल पर रखा सामान प्रथम तल पर शिफ्ट करने लगे। इस दौरान वंदना द्विवेदी, मीना ठाकुर, रेखा जोशी, राधा देवी और गीता कांडपाल ने पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी हमारे घरों में नदी का पानी घुस गया था। इससे करीब डेढ़-डेढ़ लाख का नुकसान हुआ था, लेकिन प्रशासन ने मात्र पांच हजार का मुआवजा देकर टरका दिया था। इस बार फिर से बाढ़ आ गई है। बीते एक साल में पिचिंग का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है। सिर्फ पत्थर की दो लेयर पर मिट्टी भरे कट्टे लगाकर लीपापोती कर दी गई है। इस बार भी भारी नुकसान होने का अनुमान है। प्रशासन हमसे दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने को कह रहा है। हमारे घरों का पैसा दिलवा दो, हम चले जाएंगे।