Read in App


• Sun, 4 Jul 2021 10:18 am IST


चमियारी गांव के ग्रामीणों का अनशन दूसरे दीन भी जारी


गमरी पट्ट के चमियारी उलण मोटर मार्ग की मांग को लेकर चमियारी गांव के ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दीन भी जारी रहा। उन्होंने शीघ्र ही मांग पूरी नहीं होने पर प्रत्येक दीन विभाग के अधिकारियों, प्रशासन व शासन का सामूहिक पुतला दहन करने की चेातवनी दी।