चमियारी गांव के ग्रामीणों का अनशन दूसरे दीन भी जारी
गमरी पट्ट के चमियारी उलण मोटर मार्ग की मांग को लेकर चमियारी गांव के ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दीन भी जारी रहा। उन्होंने शीघ्र ही मांग पूरी नहीं होने पर प्रत्येक दीन विभाग के अधिकारियों, प्रशासन व शासन का सामूहिक पुतला दहन करने की चेातवनी दी।