Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Dec 2022 11:00 pm IST


कांग्रेस का दावा, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई केंद्र सरकार दे रही कोरोना का हवाला


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी मुख्यालय देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को कई मुद्दों पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा कर केंद्र सरकार जबरन कोरोना की नई एसओपी जारी करने जा रही है. चीन का कुछ वीडियो दिखा करके जबरन कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और कार्यक्रमों को प्रभावित किया जा रहा है.करन माहरा ने कहा सरकार इतनी गंभीर होती तो, चाइना से व्यापार बंद कर देती. यदि सरकार इतनी गंभीरता दिखा रही है तो चाइना से आवागमन रोक देती, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. बल्कि चाइना से सामान आयात रहा है और कंटेनर आ रहे हैं. केंद्र सरकार राहुल गांधी से डर गई है और एक प्लानिंग के तहत भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की साजिश है.