Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Jul 2022 6:30 pm IST


2-3 जुलाई को हल्द्वानी में आयोजित होगा लिटरेचर फेस्टिवल, पद्मश्री मालिनी अवस्थी करेंगी शिरकत


शहर में 2 और 3 जुलई को भव्य लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस लिटरेचर फेस्टिवल में देश भर से 40 से अधिक लेखक, कथाकार, उपन्यासकार प्रतिभाग करेंगे. वहीं, पद्मश्री डॉक्टर यशोधर मठपाल भी इस लिटरेचर फेस्टिवल में उपस्थित रहेंगे. साथ ही पद्मश्री मालिनी अवस्थी भी यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी. बताया जा रहा है कि लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ पद्मश्री यशोदा मठपाल द्वारा किया जाएगा. इस कार्यक्रम का समापन पद्मश्री मालिनी अवस्थी करेंगी. इस लिटरेचर फेस्टिवल में कई पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा. आयोजनकर्ताओं ने बताया नई पीढ़ी को साहित्य और कला के क्षेत्र में उत्साहित करने के उद्देश्य हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन कराया जा रहा है।