मुनाकोट विकास खंड में लगातार जंगलों में आग लगाने का सिलसिला जारी है जंगलों में लगी आग के चलते लाखों की बनसम्पदा सहित संचार सेवाओं की लाइन तक जल कर ख़ाक हो गयी मुनाकोट की जंगलों में लगी आग को बुनहाने के लिए योगेश चन्द के नेतृत्व में युवक मंगल के युवाओं ने आग बुझाने में सफलता हासिल की पिथौरागढ़ झूलाघाट मोटर मार्ग से लगे जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ते हुए बस्ती की और बढ़ रही थी जिसे युवाओं ने एक जुट होकर फैलने से रोक दिया व् लाठी फावड़े की मदद से आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की आग बुझाने में सक्रीय भागीदारी कर रहे योगेश चन्द ने कहा की गांव का युवा चाहे तो जंगलों में लग रही आग को बुझाने में महत्व्पूर्ण भूमिका निभा सकता है अपना जंगल बचाब के लिए बन विभाग या सरकारी कर्मियों का मुह देखने की अपेशा स्वयं ही आग बुझाने के लिए सक्रीय होना पडेगा जंगल में लगी आग बुझाने में युवक मंगल दल मुनाकोट के युवाओं की महत्व्पूर्ण भूमिका रही ।