Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 May 2022 7:00 am IST

मनोरंजन

धर्मेंद्र के घर गूंजने वाली है शहनाई


अपने जमाने के शानदार अभिनेता धर्मेंद्र के पोते और अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही द्रिशा रॉय के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े परिवारों  के बीच रिश्तेदारी हो जाएगी। एक तरफ धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल का बॉलीवुड में अपना दबदबा रहा है। वहीं द्रिशा रॉय भी एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली हैं। बता दें कि वह बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं। करण और द्रिशा ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की तबीयत खराब रहने की वजह से दोनों की शादी जल्द कराने की योजना बनाई जा रही है।