रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा रोज नये आयाम स्थापित कर रही है. यात्रा पुराने सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर चुकी है. इस बार की यात्रा 20 लाख का आंकड़ा पार करने जा रही है. ऐसे में केदारनाथ सीट से विधायक शैला रानी का कहना है कि यह जिले के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि आगामी वर्ष में कुंभ की तर्ज पर केदारनाथ धाम की यात्रा संचालित की जाए. यहां पर अगले साल से प्रशासन की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे देश-विदेश से आने श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें.अगस्त्यमुनि में पत्रकारों से मुखातिब होते हुई केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को नये आयाम मिल रहे हैं. यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड में रोपवे का निर्माण हो रहा है. घोड़ा पड़ाव में पुल बनने जा रहा है. कुंड से गोपेश्वर तक डबल लेन के लिए स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे भविष्य में यात्रा सुगम और सरल होगी. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा ने इस बार पुराने सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है. इस बार यात्रा का आंकड़ा बीस लाख पार होने की संभावना है.अभी तक धाम में 19 लाख 50 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. आगामी दिनों में छुट्टियां होने के चलते बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद है. हर साल यात्रा में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और हर वर्ष यात्रा अपना नया रिकार्ड कायम कर रही है. ऐसे में जरूरी है कि केदारनाथ यात्रा का कुंभ की तर्ज पर संचालन किया जाए. यहां के लिए अलग से पैकेज दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से बार-बार केदारनाथ यात्रा के लिए अलग से बजट की मांग की जा रही है और प्रदेश सरकार से केदारनाथ धाम के लिए अलग से प्रशासन की व्यवस्था की भी मांग की जा रही है, जिससे यात्रा का संचालन सही तरीके से हो सके.